आगरालीक्स ….आगरा में कोरोना के नए केस खत्म नहीं हुए हैं, आज भी नए केस मिले हैं। जानें अब कितने सक्रिय केस और किस क्षेत्र में ज्यादा मरीज।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 2088 सैंपल लिए गए। जबकि कोरोना के पांच नए केस मिले हैं, कोरोना के केस अभी खत्म नहीं हुए हैं।

सात मरीज हुए ठीक
कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। इसके साथ ही सात नए मरीज भी ठीक हुए हैं। कोरोना के नए केस कम होने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय केस कम हो गए हैं। आगरा में अब 26 सक्रिय केस हैं।
कमला नगर, दयालबाग में अधिक केस
कोरोना के सक्रिय केसों में सबसे ज्यादा कमला नगर और दयालबाग में हैं। यहां सक्रिय केस की संख्या कम नहीं हो रही है, पुराने मरीज ठीक हो रहे हैं तो नए केस भी लगातार मिल रहे हैं।