Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Agra News : 50% discount on MRI CT Scan in Shantived Institute of medical sciences #agra
आगरालीक्स …..आगरा में आप एमआरआई, सीटी स्कैन कराना चाहते हैं तो 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं।
नवरात्र पर शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, सिकंदरा में दी जा रही छूट, मेमोग्राफी फ्री।

शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, गुरु द्वारा गुरु का ताल सिकंदरा पर नवरात्र में रेडियोलाजी डिपार्टमेंट द्वारा विशेष छूट का आफर दिया है। यहां रात आठ से सुबह आठ बजे तक सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्सरे और डेक्सा की जांच कराने पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। 24 घंटे में एमआरआई सहित अन्य जांच की रिपोर्ट दी जा रही हैं।
45 से अधिक उम्र की महिलाओं की मेमोग्राफी फ्री
महिलाओं में स्तन कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर इलाज संभव है, इसे देखते हुए शांतिवेद रेडियोलॉजी ने नवरात्र पर विशेष आफर दिया है। इसके तहत 45 साल से अधिक महिलाओं की मेमोग्राफी फ्री की जा रही है, यह आफर नवरात्र तक दिया गया है।