Agra News: 56 varieties of modak in Agra. From Golden Modak to Immunity Booster Modak. Know the rates…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मोदक की 56 वैरायटियां. गोल्डन मोदक से लेकर इम्युनिटी बूस्टर मोदक तक. जानें रेट और खासियत
आगरा में कल से घर—घर, गली—गली गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इसके साथ ही शुरू हो जाएगा 10 दिवसीय गणेश उत्सव. हर दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा की जाएगी और भगवान गणेश का प्रिय मोदक का भी भोग लगाया जाएगा. आगरा के मिष्ठान्न विक्रेताओं ने इस बार मोदक की एक नहीं दो नहीं पूरी 56 तरह की वैरायटियां बनाई हैं. इनमें गोल्डन मोदक से लेकर इम्युनिटी बूस्टर मोदक तक शामिल हैं.
आगरा के ब्रज रसायनम में मोदक की 56 वैरायटियां उपलब्ध कराई गई हैं. इस लड्डू को बनाने के लिए भगवान गणेश की सभी पसंदीदा चीजों के साथ ही सोने का भी इस्तेमाल किया गया है. सोने का मोदक लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यूं तो यहां पर 56 तरह के मोदक उपलब्ध हैं लेकिन उनमें जो जो सबसे खास हैं उनकी रेट और खासियत जानिए
गोल्डन मोदक—650 रुपये का एक पीस और 20000 रुपये किलो
पाइन पिस्ता मोदक— 2400 रुपये किलो
फ्रूट मोदक 1100 रुपये किलो
डिलिशियस कीवी 1100 किलो
इम्युनिटी बूस्टर मोदक 1100 किलो
पान मोदक 1000 किलो
फेनल मोदक 1000 किलो