आगरालीक्स…Agra News : आगरा में शिक्षक को युवती से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप लगाते तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। पत्नी की ज्वैलरी गिरवी रख शिक्षक ने जमा किए 1.55 लाख रुपये। ( Agra News : 58 year old teacher digital arrest in Agra, Duped Rs 1.55 Lakh in Agra #Agra )
आगरा के सिकंदरा के रहने वाले 58 साल के बिजेंद्र सिंह उच्चर माध्यमिक विद्यालय, अछनेरा में शिक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त 2024 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, कॉल उठाने पर दूसरी तरफ से एक युवती बोलने लगी वे युवती को जानते नहीं थे इसलिए कॉल काट दी। दूसरे दिन शिक्षक के पास कॉल आई, कॉल करने वाले ने कहा कि वे दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं। कहा कि युवती से अश्लील बात करने की शिकायत मिली है इस पर शिक्षक ने पूरी बात बताई। दूसरी तरफ से कहा गया कि आप बात सही लग रही है लेकिन युवती ने यूटयूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अश्लील बातें करने के वीडियो अपलोड कर दिए हैं इन्हें हटाने में 55 हजार रुपये लगेंगे। शिक्षक से कहा गया कि फोन को इंगेज रखें और किसी को भी ना बताएं। शिक्षक घबरा गए और उन्होंने बताए हुए एकाउंट में 55 हजार रुपये ट्रांसफर दिए।
युवती ने छलांग लगा दी, एक लाख रुपये जमा कराएं
अगले दिन दोबारा दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर शिक्षक को फोन किया कहा कि युवती ने इमरात से छलांग लगा दी है उसके इलाज के लिए एक लाख रुपये चाहिए। शिक्षक पर पैसे नहीं थे तो उन्होंने पत्नी की ज्वैलरी गिरवी रखी और ज्वैलर से एक लाख रुपये लेकर एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
युवती की मौत हुई, राजीनामा के लिए जमा कराएं 2.50 लाख
तीसरे दिन फिर से कॉल आई, कहा कि युवती अस्पताल में भर्ती थी उसकी मौत हो गई है। उसके माता पिता से बात हुई है। राजीनामा कराने के लिए 2.50 लाख रुपये मांगे हैं। शिक्षक अपनी पत्नी की बची हुई ज्वैलरी लेकर सर्राफ के पास गए, ज्वैलर ने पूछा तो उन्होंने पूरा मामला बता दिया। साइबर क्राइम के नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत कर दी। मगर, मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था, विवेचना के बाद छह महीने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।