आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में 6 दुकानें सील. नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
आगरा नगर निगम की ओर से संजय प्लेस में छह दुकानों को सील किया गया है. अंतिम नोटिस के बाद भी हाउस टैक्स जमा न करने पर नगर निगम की यह कार्रवाई की गई है. इससे बकायेदारों में हड़कंप मच गया है. संजय प्लेस के जूता और कपड़ा मार्केट के कई दुकानदार हैं जो कि हाउस टैक्स को जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम की ओर से बड़े बकायेदारों को हाउस टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं.
नगर आयुक्त ने दिए कार्रवाई के आदेश
संजय प्लेस में जूता और कपड़ा मार्केट में बकायेदारों द्वारा अंतिम नोटिस के बाद भी जब हाउस टैक्स जमा नही किया गया तो नगर आयुक्त ने सीलिंग की कार्रवाई के आदेश दिए. इसी के तहत सोमवार को जोनल अधिकारी हरीपर्वत अवधेश कुमार, कर अधीक्षक अक्षय कुमार और राजस्व निरीक्षक नितिन कण्रवाल प्रवर्तन दल के साथ कपड़ा मार्केट पहुंचे. यहां पर आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया जिन पर करीब 13 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया हे.
इनकी दुकानें की गई सील
ब्लॉक 11 स्थित राम प्रकाश पर 3,92,727 रुपये बकाया
ब्लॉक 10 स्थित अनिल कुमार पर 2,28,609 रुपये बकाया
ब्लॉक 11 स्थित भगवान गर्ग पर 88,776 रुपये बकाया
ब्लॉक 11 स्थित सुरेश परर 1,19,277 रुपये बकाया
ब्लॉक 8 स्थित उषा गोयल पर 3,92727 रुपये बकाया
ब्लॉक 8 स्थित अनुज गौर पर 1,05,005 रुपये बकाया
50 हजार से अधिक के बकायेदार टारगेट पर
जीआईएस सर्वे में 50 हजार और एक लाख से अधिक के बकायेदारों की सूची बनाकर उन पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हें. नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि अगर 31 मार्च तक बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं किया तो अगले वित्तीय वर्ष 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज के साथ हाउस टैक्स की वसूली होगी.