Agra News: 6000 quintal potatoes being sent abroad from Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खंदौली का आलू विदेश भेजा गया है. 6000 कुंतल आलू होना है तीन देशों में निर्यात. जानिए किस रेट पर भेजा गया है यहां से आलू विदेश
उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर ने अवगत कराया है कि कृषकों को अपनी उपज का उचित मूल्य दिल वाये जाने हेतु उद्यान विभाग एवं उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से मै० सिद्धी विनायक एग्री प्रोसेसिंग प्रालि खन्दौली आगरा द्वारा 6000 कुन्तल आलू अन्य देशों को निर्यात किया जा रहा है, जिसमें 3000 कुन्तल आलू मलेशिया को तथा 3000 कुन्तल आलू दुबई एवं कतर को निर्यात हो रहा है। यह आलू जनपद आगरा से हिम्मतनगर गुजरात जायेगा फिर वहां से मुद्रा पोर्ट गुजरात के माध्यम से अन्य देशों को निर्यात होगा।

यह एलआर वैरायटी का आलू रू0 900 प्रति कुन्तल की दर से बिक्री हुआ है। उक्त के क्रम में आज सीडीओ ए० मनिकन्डन द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी टूण्डला रोड से मलेशिया हेतु निर्यात होने वाले आलू के ट्रक को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कौशल कुमार नीरज उप निदेशक उद्यान आगरा, एसके सुमन प्रबन्धक उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ शिव कुमार राघव सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति आगरा, मोहन सिंह चाहर कृषक प्रतिनिधि मनोहर चौहान कृषक प्रदीप अग्रवाल शीतगृह स्वामी इत्यादि उपस्थित थे।