आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल में पर्यटकों का रिकॉर्ड बना. 11 दिन फ्री एंट्री में 7 लाख लोगों ने देखा ताजमहल. आज टिकट लगते ही धड़ाम हुई पर्यटकों की संख्या. जानिए आज कितने लोगों ने देखा ताजमहल
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकार की ओर से देश के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री को तोहफा दिया गया था. आगरा का ताजमहल में भी फ्री एंट्री के दौरान पर्यटकों की संख्या के सारे रिकॉर्ड टूट गए. 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ताजमहल पर्यटकों के लिए फ्री रहा और हर दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही गई. फ्री एंट्री के अंतिम दिन यानी 15 अगस्त को एक लाख पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. बात अगर पूरे 11 दिन की करें तो 7 लाख पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. पर्यटकों की भीड़ का आलम ऐसा था कि उन्हें मैनेज करने की सारी व्यवस्थाएं ठप हो गईं. अधिकारियों को सुरक्षा के लिए ताजमहल के मुख्य गुंबद में पर्यटकों की एंट्री को बंद कर दिया गया.
आज 16 अगस्त मंगलवार को ताजमहल में टिकट के साथ ही पर्यटकों को एंट्री दी गई. ताजमहल में एंट्री के लिए भारतीय पर्यटकों का 50 रूपये टिकट लगा तो वहीं मुख्य गुंबद तक जाने के लिए 200 रूपये का अतिरिक्त टिकट लगा. एएसआई अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को 18021 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया. इसमें आनलाइन टिकट के जरिए 11298 लोगों ने तो वहीं आफलाइन के जरिए 6723 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया.