3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: 70 thousand tourists reached to see Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स...आगरा में आज 70 हजार टूरिस्ट ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. 43 हजार ने खरीदी टिकट लेकिन अधिकतर फैमिलीज के साथ पहुंचे
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में आज रिकॉर्ड टूरिस्ट ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. दीपोत्सव को लेकर इस समय छुट्टियां चल रही हैं और लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल रहे हैं. आगरा में मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए आज रिकॉर्ड 70 हजार टूरिस्ट पहुंचे. इनमें 43 हजार पर्यटकों ने टिकट लेकर प्रवेश किया लेकिन अधिकतर पर्यटकों के साथ उनके बच्चे भी शामिल रहे. ताजमहल में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश फ्री है. ऐसे में करीब 70 हजार से अधिक टूरिस्ट ताजमहल पहुंचे.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>रविवार को हो सकती है रिकॉर्ड भीड़
दीपोत्सव में कल रविवार को भी इससे अधिक भीड़ पर्यटकों की ताजमहल पर हो सकती है. एक तो संडे और ऊपर से दीपोत्सव की खुशी, ताजमहल देखने के लिए देश के कोने कोने से लोग यहां पहुंच रहे हैं. इसके अलावा विदेशी पर्यटकों की भी संख्या अधिक है.
ताजमहल के अलावा आगरा फोर्ट, सिकंदरा, एत्माद्दौला, फतेहपुर सीकरी में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा आज काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे.