Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : 769 crore for diamond circle on Inner Ring road in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में डायमंड सर्किल बनेगा, 769 करोड़ से बनाया जाएगा डायमंड सर्किल, औद्योगिक कलस्टर भी प्रस्तावित। ये मिलेगी सहूलियत।
आगरा दिल्ली हाईवे, यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, ग्वालियर हाईवे बना हुआ है। मगर, अभी भी भारी वाहन शहर के अंदर से होकर जाते हैं। वाहन शहर के अंदर न जाएं और बाहर से ही निकल जाएं। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ रहे इनर रिंग रोड के साथ डायमंड सर्किल प्रस्तावित है लेकिन बजट न मिलने से इसका काम आगे नहीं बढ़ा है।
769 करोड़ से बनेगा डायमंड सर्किल
इनर रिंग रोड के साथ प्रस्तावित डायमंड सर्किल के लिए 769 करोड़ का बजट मिल गया है। इससे इनर रिंग रोड का तीसरा चरण पूरा होगा, अभी तक दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरे चरण में 7.77 किलोमीटर लंबी चार लेन की सड़क बनेगी। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक संजय वर्मा का कहना है कि अगले छह महीने में काम शुरू हो जाएगा।
शहर में नहीं आएंगे बाहरी वाहन
डायमंड सर्किल का काम मार्च 2024 तक पूरा होना है, इसके बनने के बाद भारी वाहन शहर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। दिल्ली, लखनऊ ग्वालियर, जयपुर से आने वाले वाहन डायमंड सर्किल से होते हुए बाहर से बाहर ही निकल जाएंगे।
इनर रिंग रोड पर बनेगा औद्योगिक कलस्टर
इसके साथ ही आगरा में इनर रिंग रोड पर औद्योगिक कलस्टर भी प्रस्तावित है। इसमें कंपनियों को अपने प्लांट लगाने का मौका दिया जाएगा, इसके साथ ही ग्रेटर आगरा भी डेवलेप किया जाएगा।