Agra News: 7th International Taj Rang Mahotsav to be started in Agra this Sunday…#agarnews
आगरालीक्स…आगरा में 7वां अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव इस रविवार को. “अतिथि देवो भव’ की परम्परा एवं यमुना आरती के साथ होगा 7वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आगाज़, काइरो (इजिप्ट) के कलाकारों की होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति”
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ- भीमराव आंबेडकर विवि (पं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान) आगरा के सहयोग से नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 18-20,सितम्बर 2022 की विस्तृत जानकारी आज गोल्डन जुबली हॉल में प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गई एवं शहरवासियों को आयोजन से जुड़ने की अपील भी की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज पूजन के साथ हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में सम्मिलित हुए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षा मनीषी डॉ श्रीभगवान शर्मा,हेमंत भोजवानी, आयोजन समिति से महोत्सव मार्गदर्शक डॉ आनंद टाइटलर,लालाराम तैनगुरिया,मंच प्रबंधक रोहित कत्याल,स्वागत अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा,पंकज कुमार गुप्ता, मोहित कत्याल,भावना जादौन,डॉ वीना कौशिक, मीरा शर्मा,देवेन्द्र जादौन, टोनी फास्टर,नमन जैन आदि। अतिथियों में उपस्थित रहे दीपक गुप्ता, रवि यादव,मानवेन्द्र सिंह, संजय यादव।
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस बार भारत के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ भीमराव आंबेडकर विवि (पं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान) के सहयोग से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
17 सितम्बर को कार्यक्रम का आगाज़ :-
यमुना आरती एवं अतिथि देवो भव के साथ कल शाम 5 बजे से प्राचीन कैलाश मंदिर के प्रांगण से महंत गौरव गिरि के निर्देशन में प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी कलाकारों के साथ यमुना आरती होगी, तत्पश्चात् इजिप्ट के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ ही कलाकारों का भी स्वागत एवं अभिनंदन होगा। कल यमुना आरती में सम्मिलित होंगे इजिप्ट, मलेशिया,झारखंड, गुजरात,पं. बंगाल,बिहार के कलाकार एवं सभी आयोजक।
“18, 19 एवं 20 सितंबर को विवि. परिसर स्थित गोल्डन जुबली हॉल में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय संस्कृतियों का एक ही मंच पर होगा समागम”
प्रथम सत्र अपराह्न 3 बजे से : सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रतियोगिताएं
द्वितीय सत्र 6 बजे से :
सम्मान समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम
20 सितंबर को सुबह शाहगंज श्री सोमनाथ धाम से पीर डॉ शंकरनाथ योगी एवं हेमंत भोजवानी के नेतृत्व में निकलेगा रंग जुलूस जिसका समापन कलेक्ट्री स्थित ओम शांति सांई धाम मंदिर पर डॉ आनंद टाइटलर करेंगे। 20 सितम्बर को सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह के साथ ही महोत्सव सम्पन्न होगा। महोत्सव में सुरेश चंद गर्ग, नितेश शर्मा,नसीम अहमद,महेश शर्मा,डॉ रेनुका डंग,कुसुम मिड्ढा,डॉ नीतू चौधरी,स्वीटी कालरा, सुमन सुराना,वैभव जगन गर्ग, अंकुर अग्रवाल,नैनी आसवानी,संजय गोयल,डॉ एचबी सिंह, रमेश बाधवा, संजय अरोरा,नरेश लखवानी,डॉ दीपिका प्रवीन गुप्ता संरक्षक की भूमिका में रहेंगे । विशिष्ट सहयोगी आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,प्रील्यूड पब्लिक स्कूल,होली पब्लिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन,बैजन्ती देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, ईज़ माई ट्रिप,इंडो कैनेडियन कल्चरल एसोशिएशन आदि रहेंगे । मंच प्रबंधक रोहित कत्याल ने बताया कि भारत के अमृत महोत्सव की महक 7वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के माध्यम से विदेशों में भी फैलेगी स्वागत अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि यमुना आरती के साथ ही महोत्सव मुख्य संरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल के जन्मोत्सव के अवसर मां यमुना से उनकी दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना सभी सामूहिक रूप से करेंगे।