Agra News : 8 hour of Puppy Rescue operation, 6 rescue#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 15 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 15 दिन के छह पिल्ले, आठ घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद पिल्लों को बाहर निकाला। ( Agra News : 8 hour of Puppy Rescue operation, 6 rescue#Agra )
आगरा के शहीद नगर में एक फ्लैट के सामने खड़ी कार के नीचे 15 दिन पहले एक फीमेल डॉगी ने छह पिल्लों को जन्म दिया। कॉलोनी के लोग पिल्लों को सुबह और शाम दूध पिलाने लगे। शुक्रवार सुबह एक बच्चा पिल्लों को दूध पिलाने गया तो पिल्ले दिखाई नहीं दिए। वह कार के नीचे घुसा तो वहां एक गडढा था, उसने परिजनों को बताया। स्थानीय लोग आ गए।
जेसीबी से खोदा गया 12 फीट का गडढा
स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गए। क्रेन मंगाकर कार को हटाया गया। कार के नीचे एक बोरवेल था। मोबाइल की वीडियो कॉल आन कर बोरवेल में डाला दूसरा मोबाइल लोगों ने ले लिया, मोबाइल के नीचे पहुंचते ही अंधेरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन पिल्लों की आवाज आने लगी। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों को कॉल किया। दोपहर एक बजे जेसीबी आ गई, बोरवेल के बगल में गडढा खोदा गया। 12 फीट का गडढा खोदने के बाद एक युवक को नीचे उतारा गया इसके बाद एक के बाद एक छह पिल्ले बाहर निकाल लिए गए।