आगरालीक्स…आगरा रीजन में 19 साल का लड़का मिला पेड़ पर फंदे से लटका हुआ. सेना की तैयारी को सुबह पांच बजे दौड़ लगाने को निकला था, 7 बजे मिला शव…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में एक 19 साल के लड़के का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. युवक सुबह पांच बजे दौड़ लगाने के लिए निकला था लेकिन दो घंटे बाद सात बजे उसका शव एक पेड़ पर लटका मिला. युवक फौज की तैयारी कर रहा था और हर रोज सुबह पांच बजे दौड़ के लिए जाता था. आज शाम को उसका पेपर भी था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला
मामला फिरोजाबाद के पचोखरा स्थित मरसेना गांव का है. यहां 19 वर्षीय विजय चक रहता था. विजय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और हर रोज सुबह पांच बजे दौड़ लगाने के लिए जाता था. परिजनों के अनुसार आज सुबह भी वह दौड़ लगाने के लिए घर से सुबह पांच बजे निकला था लेकिन सात बजे करीब गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि विजय का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ है जो कि गांव के ही बाहर है. इस पर परिजन वहां पहुंच गए. सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई.
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने बताया कि विजय चार भाइयों में सबसे छोटा था और आज शाम तीन बजे उसका एसएससी जीडी का मेरठ में पेपर था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.