आगरालीक्स…आगरा की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट. एडीए ने इस कंपनी के जरिए यहां प्लॉट खरीदने पर लगाई रोक….
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ महीनों में ही कई अवैध और बिना स्वीकृति के बनाए जा रहे निर्माणों पर एडीए ने कार्रवाई की है. इसी क्रम में शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने फतेहाबाद रोड स्थित मियांपुर में टीडीआई सिटी में प्लॉट की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है. यह रोक उन प्लॉट के लिए होगी जिन्हें टीडीआई सिटी के डेवलपर रिजव्यू डेवलपर्स द्वारा बेचा जाएगा. एडीए ने कंस्ट्रक्शन कंपनी रिजव्यू डेवलपर्स को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

इस संबंध में एडीए सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टीडीआई सिटी के चार निदेशकों के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. शनिवार को रिजव्यू डेवलपर्स को दस साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. रिजव्यू डेवलपर्स द्वारा किसी भी भूखंड की बिक्री पंजीकृत कराने पर रोक लगा दी गई है. इसमें रिजव्यू के स्वामित्व वाले भूखंडों की सूची मांगी गई है. गरिमा सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग टीडीआई सिटी कॉलोनी में रिव्यू डेवलपर्स से कोई भी भूखंड न खरीदें. इस कॉलोनी में आम लोगों के प्लॉट खरीदने या बेचने पर रोक नहीं है, यह रोक सिर्फ डेवलपर्स के स्वामित्व वाले भूखंडों पर लगाई गई है.