Agra News: A grand procession of Shri Ram ji was taken out, welcomed at many places…#agranews
आगरालीक्स…जय श्री राम के नारों से गूंजा शहर. श्रीराम जी की निकाली भव्य शोभायात्रा, जगह—जगह हुआ स्वागत
बोदला राहुल नगर वार्ड 42 में पार्षद रवि कुमार के नेतृत्व में श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा एवम् हनुमान सेना के राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश राणा द्वारा भगवा ध्वज फहरा कर किया गया. शोभायात्रा दहतोरा मोड से प्रारम्भ होकर शारदा विहार, राहुल नगर,भगवती विहार बिचपुरी रोड बोदला चौराहे होते हुए दहतोरा मोड पार्षद रवि कुमार के कार्यालय पर समाप्त हुई यात्रा का मार्ग में अनेको स्थानों पर आरती कर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
शोभायात्रा में राम सीता हनुमान जी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही सभी क्षेत्रवासियो ने पूजा अर्चना कर राम लला की शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभा यात्रा में महानगर प्रचारक सचिन, भाजपा युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत, महानगर अध्यक्ष भाजयुमो शैलू पंडित, पार्षद गौरव शर्मा, श्यामवीर सिंह, मनोज चौहान, संजय सिसोदिया, शिवेंद्र सिंह, विकास बाबू, राजकुमार, दीनदयाल, जितेंद्र पिप्पल, जीतू दिवाकर, नकुल गोला आदि राम भक्त उपस्थित रहे.