Tuesday , 21 January 2025
Home फिरोजाबाद Crime News: 10th class student crushed to death with a brick. was missing for three days…#firozabadnews
फिरोजाबादबिगलीक्स

Crime News: 10th class student crushed to death with a brick. was missing for three days…#firozabadnews

आगरालीक्स…10वीं के छात्र की ईंट से कुचलकर हत्या. तीन दिन से था लापता, आज इस हाल में मिला शव. परिजनों में मचा कोहराम

आगरा मंडल के टूंडला में आज एक 10वीं के छात्र का शव पड़ा मिला है. वह तीन दिन से लापता था. उसकी ईंटों से कुचलकर हत्या की गई है. शव एक खंडहर में मिला है. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया. ​परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का शक जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टूंडला में भगवती नगर है. यहां रहने वाले बंटू सिंह का बेटा करन लीलावती इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था. परिजनों ने बताया ​कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और इसके बाद वह थोड़ी देर में आने की बोलकर चला गया. शाम तक वापस नहीं लौटा तो चिंता हुई. उसके बाद उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला. रविवार को गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस लापता करन के मोबाइल नंबर से उसकी तलाश कर रही थी.

आज दोपहर तीन बजे मोहम्मदाबाद के लोगों ने खंडहर में एक युवक का शव पड़ा देखा. सूचना पर पुलिस पहुंची. सीओ व थाना प्रभारी के साथ डॉग स्क्वायड व फिंगर एकसपर्ट भी मौके पर आ गए. पुलिस ने मृतक की पहचान करन के रूप में की. परिजन भी वहां आ गए. करन की ईंट से कुचलकर हत्या की गई है. परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता आटो चालक हैं. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गइ्र हैं. हत्या में दोस्त हो सकते हैं. परिजनों ने शक जताया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Private Bus Collide on Yamuna Expressway in Agra, 12 injured#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, आगे चल रही...

बिगलीक्स

Agra News : Male infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पुरुषों में बांझपन की समस्या तेजी...

बिगलीक्स

Agra News : Adani Group entry in Agra for Rooftop Solar Power Plant#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अडानी ग्रुप ने अपना वेयर हाउस...

बिगलीक्स

Agra News : Brain stroke cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …आगरा में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ गए हैं, ब्रेन...