Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: A high speed sleeper bus carrying 40 passengers went out of control, one died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ग्वालियर हाइवे पर एक्सीडेंट. 40 सवारियां लेकर जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस हुई अनियंत्रित, एक की मौत…
आगरा में आज सुबह ग्वालियर हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ है. आगरा से धौलपुर होकर जयपुर जा रही एक स्लीपर बस ग्वालियर हाइवे के गांव बाद के पास अनियंत्रत होकर एक खोखे में जा घुसी. बस में 40 सवारियां सवार थी. हादसे में बस चालक की मौत हो गई है जबकि कुछ सवारियों के भी चोट आई है. हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना ग्वालियर हाइवे पर गांव बाद के पास की है. शनिवार सुबह करीब 10 बजे जनता ट्रेवल्स की एक स्लीपर कोच बस 40 सवारियों को लेकर धौलपुर होकर जयपुर के लिए जा रही थी. गांव बाद के रहने वाले रणधीर सिंह का सड़क किनारे पान का खोखा है. बताया जाता है कि हाइवे पर अचानक चालक से बस अनियंत्रित हो गई और रणधीर सिंह के पान के खोखे में जा घुसी. इससे बस के अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई तो वहीं बाहर लोगों में भगदड़. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे में बस चालक 40 वर्षीय हेमंत सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी शिव नगर पोखरा धौलपुर की मौत हो गई. कुछ सवारियां भी चोटिल हुई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.