आगरालीक्स…आगरा में फ्लाईओवर पर ट्रक ने बाइक सवार पति—पत्नी को लिया चपेट में. पत्नी की मौत. घटनास्थल पर लगा लंबा जाम
आगरा में बड़ा हादसा हुआ है. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र अंतर्गत रॉयल पब्लिक फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने बाइक सवार पति—पत्नी को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद यहां पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे. महिला अपने देवर को देखने अस्पताल आ रही थी.
घटना थाना एत्माद्दौला के रॉयल पब्लिक फ्लाईओवर की है. फिरोजाबाद में मुकेश रहते हैं. मुकेश का छोटा भाई आगरा एक अस्पताल में भर्ती है. बताया जाता है कि आज मुकेश अपनी पत्नी शिवानी को लेकर अस्पताल आ रहा था. फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला शिवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लंबा जाम लग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.