Wednesday , 29 January 2025
Home आगरा Agra News: A snake was sitting in the bathroom sink of a house in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: A snake was sitting in the bathroom sink of a house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक घर के बाथरूम सिंक में बैठा था सांप. देखते ही उड़ गए होश. हेल्प के लिए इस नंबर पर किया संपर्क…सांप को किया रेस्क्यू

वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने हाल ही में आगरा के बेलनगंज इलाके में एक घर की बाथरूम सिंक के अंदर से वुल्फ स्नेक को रेस्क्यू किया। सांप बाथरूम सिंक के अंदर घुस गया था जिसे बाद में सिंक को तोड़ कर बाहर निकाला गया ! रेस्क्यू किये गए सांप को कुछ देर निगरानी में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया गया। आगरा में बेलनगंज स्थित एक घर के बाथरूम सिंक के अंदर 2 फुट लंबा वुल्फ स्नेक मिला। सांप की भलाई के लिए चिंतित, परिवार ने तुरंत वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस आपातकालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) से संपर्क कर सहायता मांगी।

रेस्क्यू टीम के घटनास्थल पहुंचने पर उन्होंने पाया की सांप सिंक के पाइप के अंदर फसा हुआ था। फंसे हुए सांप को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए टीम को सिंक तोडनी पड़ी। सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद, वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के पशु चिकित्सकों ने सांप की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की। सांप बिना किसी चोट के अच्छे स्वास्थ्य में पाया गया जिसे बाद में वापस प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस को कॉल करने वाले जतिन शर्मा ने कहा, “जब मैंने बाथरूम के सिंक में सांप को देखा तो मैं बहुत चिंतित था। मैंने सहायता के लिए तुरंत वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस से संपर्क किया, और मैं उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बहुत आभारी हूं। उनका समर्पण और विशेषज्ञता वास्तव में सराहनीय है।”

वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा, “वन्यजीवों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से बचाना वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस रेस्क्यू टीम की प्राथमिकता रही है। हमें सांप को सफलतापूर्वक बचाने और सुरक्षित जंगल में छोड़ने की खुशी है।”

वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के सह-संस्थापक और सी.ई.ओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “मानव-वन्यजीव संघर्ष अक्सर एक उपेक्षित विषय है, जिसमें जमीनी स्तर पर कोई शमन प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अतिक्रमण का प्रभाव भारत में वन्यजीवों पर पड़ रहा है।

इंडियन वुल्फ स्नेक भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला एक गैर विषैला सांप है। यह सांप लगभग 50-70 सेंटीमीटर लंबा होता है और इसमें चमकदार भूरे या काले रंग के शल्क होते हैं, जो सफेद पट्टियों से घिरे होते हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: Rotary Club distributed warmers in primary school…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रोटरी क्लब ने प्राइमरी विद्यालय में वितरित किए वार्मर्स, बच्चों...

आगरा

Agra News: Dr. Saroj Bhargava of Agra received “Padmashree Baba Yogendra Kala Samman – 2025”

आगरालीक्स…आगरा की डॉ. सरोज भार्गव को मिला “”पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान...

आगरा

Agra News: No effect of ‘No Helmet-No Petrol’ campaign visible in Petrol Pumps Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ‘नो हेलमेट—नो पेट्रोल’ अभियान का नहीं दिख रहा असर. अधिकतर...

आगरा

Agra Weather: Now rain will change the weather of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दिन में जितनी गर्मी, रात को उतनी ही सर्दी. अब...