आगरालीक्स…आगरा में रातोंरात करोड़पति बनने के लालच में फंस गया युवक. कर्ज लेकर लगा दिए 51 लाख रुपये. रकम डूबी तो आया होश…साइबर सेल कर रही जांच
आगरा के कमला नगर में रहने वाले युवक को रातोंरात करोड़पति बनने का ऐसा सपना दिखाया गया कि युवक ने कर्ज लकर 51 रुपये लगा दिए. लेकिन होश उसे तब आया जब उसके 51 लाख रुपये की ठगी होने का अहसास हुआ. युवक ने इसकी जानकारी साइबर सेल को दी है जो कि मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
कमला नगर में रवि कुमार रहते हैं. दो महीने पहले उन्हें चेसिंग ड्रीम्स 485 नाम के व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया. ग्रुप में शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की जानकारी की बात कही गई. ग्रुप में शेयर खरीदने पर 50 से 150 गुना तक मुनाफे का लाचल दिया जाता था. ग्रुप के अन्य सदस्य लाखों रुपये का लाभ होने के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट करते थे. इस पर रवि कुमार भी लालच में आ गए और उन्होंने एंजल वन ट्रेडिंग कंपनी नाम से खाता खुलवाया. इस पर साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये उनसे खातों में जमा कराए.
पुलिस को दी जानकारी में रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर भी शेयर खरीद डाले. करीब 51 लाख रुपये निवेश कर दिए लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस पर उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है.