आगरालीक्स… आगरा के थाना एत्मादउद्दौला की हवालात में नाबालिग से रेप का आरोपी फंदे पर झूला। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
हवालात में पड़े गद्दे के कपड़ों से बनाई रस्सी
थाना एत्माउददौला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद कर दिया था। रेप के आरोपी ने हवालात में पड़े गद्दे के कपड़ों को जोड़कर रस्सी बना ली।
दोपहर में जंगले से फंदा बनाकर लटक गया
सोमवार की दोपहर को मौका मिलने पर उसने हवालात के गेट पर रस्सी बांध दी और गले में फंदा कसकर लटक गया।
हवालात में फंदे पर लटका देख मचा हड़कंप
हवालात में रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक के गले में फांसी का फंदा कसा देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसके गले का फंदा निकाला और यमुना पार के एक नर्सिंग होम में दाखिल करा दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह बोले एसपी सिटी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास कुमार का कहना है कि रेप के आरोपी ने सोमवार दोपहर को हवालात में पड़े गद्दे के कपड़ों के टुकड़े को जोड़कर रस्सी बना ली थी। इसके बाद हवालात के गेट पर रस्सी बांध दी और गले में फंदा कस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आऱोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।