Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Agra News: Aadhya Mahalakshmi Jan Ashirwad Rath Yatra traveling in every corner of Agra..#agranews
आगरालीक्स….आगरा के कोने-कोने में भ्रमण कर रही आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा…500 करोड़ की लागत से बनने जा रहे वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी के मंदिर काहो रहा प्रचार प्रसार
चार सितम्बर से प्रारम्भ हुई अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित आद्य महालक्ष्मी जन आर्शीवाद रथयात्रा ने आज आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज के लोगों को अग्रोहा में 500 करोड की लागत से बनने जा रहे वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी के मंदिर के बारे में जनाकारी देते हुए प्रचार-प्रसार किया।
आज रथयात्रा का शुभारम्भ सैयां मे लोगों ने माता लक्ष्मी की आरती उतार कर व बैंड बाजो संग धूमधाम से माता लक्ष्मी के जयकारों संग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रथयात्रा में भाग लिया। जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर रथयात्रा का स्वागत किया गया। एवं सभायें की रथयात्रा सैयां से प्रारम्भ खेरा गढ़, जगनेर, कागरोल पर विश्राम किया ब्रज प्रदेश सरक्षक विनय अग्रवाल मे बताया की अग्रोहा से जनहित की बहुत योजनाए चल रही हे एवं अग्रवाल समाज राजनीत मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया
संयोंजक उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ने बताया आज दिनांक 10 सितम्बर दोपहर 12 बजे रथ यात्रा , दुरा से प्रारम्भ होगी और फतेहपुर सिकरी किरावली, अछनेरा होती हुई रुनकता मे विश्राम करेंगी प ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत व आरती करने वालों में मुख्य रूप से सैयां से लल्लू प्रधान, नीरज सिंघल,खेड़ागढ़ कैलाश चंद मित्तल, दिनेश गोयल, सुधीर गर्ग, पूर्व चेयरमैन अन्नी, जगनेर मे ब्रिजो बाबू अग्रवाल, दीपक गोयल, कुलदीप गर्ग, अनिल गर्ग, कागरोल में डॉ सतीश अग्रवाल थे । रथ यात्रा में साथ चलने वालों में मुख्य रूप से महामंत्री संजय सिंघल, प्रवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल पूजा बंसल,. आदि उपस्थित थे