आगरालीक्स…आगरा में आज धूप भी निकली और बारिश भी हुई. जानें कल कैसा रहेगा आगरा का मौसम, दो दिन से बंद स्कूलों को लेकर अभी तक का अपडेट भी जानें…
आगरा में बुधवार और गुरुवार को रिकॉर्ड 209 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 14 सितंबर तक का भारी बाारिश को लेकर अलर्ट रहा लेकिन आज सुबह काले घने बादलों के बाद सूर्य नारायण ने अपनी चमक बिखेरी. दोपहर में तेज धूप भी निकली लेकिन शाम होने के बाद काले घने बादलों का डेरा फिर से लगा और शाम 5 बजे झमाझम बारिश होने लगी.
स्कूलों को लेकर नहीं आए कोई आदेश, कल खुलेंगे स्कूल
इधर दो दिन से बंद स्कूलों को लेकर आगरा प्रशासन की ओर से आज रात 8.30 बजे तक कोई नये आदेश जारी नहीं किए गए हैं. आईएमडी के अनुसार भी कल 14 सितंबर को आगरा में आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावनाएं कम हैं. हालांकि बादल छाए रह सकते हैं. नए आदेश न आने पर ऐसे में कल स्कूल खुलेंगे. स्कूलों में इस समय एग्जाम भी चल रहे हैं.
48 घंटे में आगरा में 209 एमएम बारिश
आगरा पिछले 48 घंटे यानी बुधवार सुबह 8 बजे से आज शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 209 एमएम रिकॉर्ड बारिश हुई है. गुरुवार सुबह तक ही 151 एमएम बारिश हो चुकी थी.