Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Action against shopkeepers sitting around the streets in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़कों को घेरकर बैठे दुकानदारों पर एक्शन. इन दो बाजारों से चला अभियान. सड़कों और फुटपाथों को कराया खाली
त्योहारी सीजन में कारोबारियों ने सामान दुकानों से निकालकर सड़कों पर रख लिया हेै। इससे आम नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने अभियान चला कर सड़कों पर रखे सामान को हटवाया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
पार्षद हेमंत प्रजापति ने नगर निगम प्रशासन को शिकायत की थी कि उनके वार्ड के लोहामंडी, खातीपाड़ा और सिरकी मंडी बाजार में दुकानदारों ने बिक्री का सामान दुकानों से बाहर निकाल कर सड़कों पर रख लिया है। फुटपाथों के घेर लिए जाने से लोगों को आवागगमन में भारी दिक्क्त तो ही रही है तो वही आए दिन बाजार में जाम लग रहा है।
इस पर आज शुक्रवार को अभियान चला कर इन स्थानों से अतिक्रमण हटवया गया। साथ ही दुकानदारों को चतावनी जारी की गई कि अगर उन्होंने फिर से दुकानों के बाहर रखकर सामान बेचा तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान पार्षद हेमंत प्रजापति भी प्रवर्तनदल के साथ रहे। इससे पूर्व बिचपुरी रोड स्थित राहुल नगर में एक दुकानदार के द्वारा सड़क पर रखी गयीं वाषिंग मषीनों को हटवाया गया। इस दौरान जेडओ लोहामंडी अवधेष में भी उपस्थित रहे।