आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में सड़क पर खड़ी गाड़ियों के फोटो खींचे. ट्रैफिक पुलिस भेजेगी चालान…
आगरा में सड़कों पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहन अब यातायात पुलिस की नजर में हैं. एमजी रोड सहित शहर के कई क्षेत्रों में सड़क पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज संजय प्लेस में यह कार्रवाई की गई.

यातायात पुलिस की ओर से संजय प्लेस में सड़क पर अनाधिकृत यानी नो पार्किंग में खड़े वाहनों के फोटो खींचे गए. इसके अलवा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की. सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि यह कार्रवाई हर दिन जारी रहेगी.