आगरालीक्स…, Public Speak.., आगरा की एडीए हाइट्स की हालत देखिए, 10 साल पहले 286 करोड़ से बनी एडीए हाइट्स के फ्लैटों में दरार, यहां रहने वाले रोहित वर्मा ने फोटो साझा करते हुए अपील की है कि बिल्डिंग के रखरखाव पर एडीए ध्यान दे।
आगरा की ताजनगरी फेज टू में एडीए द्वारा एडीए हाइट्स विकसित की गई। इसमें वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक फ्लैट हैं, नौ ब्लॉक में कुल 582 फ्लैट हैं। मगर, इनका रखरखाव नहीं किया जा रहा है। यहां के फ्लैट नंबर बीटी वन 1002 में रह रहे रोहित वर्मा ने आगरालीक्स को फोटो साझा किए हैं। इन फोटो को देखकर समझा जा सकता है कि मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की दीवारों में दरार पड़ गए हैं, प्लास्टर गिर रहा है। बिल्डिंग 12 और 13 मंजिल है इसलिए यहां रहने वाले लोग अपने स्तर से मरम्मत कार्य नहीं करा सकते हैं। एडीए प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और यहां रह रहे लोगों की समस्या का समाधान करना चाहिए।

एडीए हाइट्स में 12 और 13 मंजिल के नौ ब्लॉक
एडीए द्वारा 2012 में ताजनगरी फेज टू में एडीए हाइट्स विकसित की थी। 256 करोड़ से बनी एडीए हाइट्स में नौ ब्लॉक हैं। इसमें से सात ब्लॉक 12 मंजिल के हैं और दो ब्लॉक 13 13 मंजिल के हैं। एडीए हाइट्स में 582 फ्लैट हैं। इसमें तमाम फ्लैट बिक नहीं पाए हैं। वहीं, एडीए हाइट्स में जो लोग रह रहे हैं वे बिल्डिंग का रखरखाव न होने से परेशान हैं।