आगरालीक्स …आगरा में ताजमहल से 1.50 किमी दूर 13 मंजिला एडीए हाइट्स बनाने वाली कंपनी पर एडीए ने दर्ज कराया मुकदमा, ब्लैक लिस्ट में डाला। जानें पूरा मामला

आगरा में एडीए ने पहली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग ताजनगरी फेज 2 में ताजमहल से 1.50 किमी दूर एडीए हाइट्स बनाने का काम 2007 08 में शुरू किया। बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एडीए हाइट्स का निर्माण किया गया। एडीए हाइट्स 657 फ्लैट हैं लेकिन ठीक से रखरखाव न होने से फ्लैटों में पानी टपकने लगा है। दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है इसके चलते 325 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। एडीए ने बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी को जर्जर फ्लैट और दीवारों की मरम्मत करने के लिए कई नोटिस दिए, इसके बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई।
बाबा कंस्ट्रक्शन पर मुकदमा, 9.018 करोडऋ रुपये हर्जे खर्चे का नोटिस
एडीए हाइट्स के ब्लॉक एटी 1, एटी 2, सीटी 2, डीटी 1, ईटी 1 में फ्लैट जर्जर हैं, सरियों में जंग लग गई है। पानी टपकता है, लीकेज व सीपेज के कारण बीम क्षमग्रस्त हो गए हैं। इस मामले की शिकायत एडीए हाइट्स में रहने वाले लोगों ने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से की। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का मीडिया से कहना है कि बाबा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फर्म को ब्लैक लिस्ट में डालते हुए हर्जे खर्चे का 9.18 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है।
13 मंजिला बिल्डिंग में 10 टावर
एडीए हाइट्स 32164 वर्ग मीटर में बनी है। इसमें 10 टावर हैं और 657 फ्लैट हैं। इसमें से 357 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं।