Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News : Rakshabandha 2023 Shubh Muhurt on 30th August & 31st August 2023 #agra
आगरालीक्स…. रक्षाबंधन कब मनाएं, बीच का रास्ता निकल आया है। आज यानी 30 अगस्त और कल यानी 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। जानें शुभ मुहूर्त।
रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है, 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे पूर्णिमा तिथि लग रही है। मगर, पूर्णिमा तिथि के साथ ही सुबह 10.59 बजे से भद्रा काल लग रहा है। भद्रा काल में ही शूर्पणखा ने रावण को रखाी बांधी थी और सर्वनाश हो गया था इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है।
आज रात 9.02 बजे बाद खत्म हो रही भद्रा, बांध सकते हैं राखी
30 अगस्त को रात 9.02 बजे भद्राकाल समाप्त हो रहा है, भद्रकाल समाप्त होने के बाद राखी बांधी जा सकती है। मगर, रात के समय राखी नहीं बांधी जाती है यह विचार भी है। राखी दोपहर के समय बांधी जाती है। जो बहनें 30 अगस्त को राखी बांधना चाहती हैं वे रात 9.02 बजे के बाद राखी बांध सकती हैं।
31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे तक पूर्णिमा
31 अगस्त को सुबह 7.05 मिनट तक पूर्णिमा है, राखी पूर्णिमा में बांधी जाती है। मगर, सुबह 7.05 बजे तक बहनों के लिए राखी बंधना संभव नहीं है। 31 अगस्त को उदया तिथि में पूर्णिमा है इसलिए उदया तिथि में दिन में कभी भी राखी बांधी जा सकती है। कुछ ज्योतिषार्चों का कहना है कि 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे से परवा लग जाएगी इसलिए परवा पर राखी नहीं बांधी जाती है।