आगरालीक्स ….आगरा में एडीए के प्लाट, फ्लैट और भवन पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक महंगे हो जाएंगे।
डीएम की तरफ से जारी सर्किल रेट के आधार पर एडीए ने अपनी संपत्तियों को बचने की तैयारी शुरू कर दी है।
एडीए ने तीन साल से अपनी संपत्तियों के रेट नहीं बढ़ाए हैं। इसी बीच जिले में भी 2017 के बाद से सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एडीए की संपित्तयां डीएम सर्किल रेट से बिक्री की जाएंगी।
ये है रेट, बढ़ने के बाद यह होगा
ताजनगरी योजना
आवासीय दुर्बल वर्ग वर्तमान रेट 11550, बढ़ने के बाद 15000
अय आय वर्ग 13200 वर्तमान रेट से बढ़कर 15000 रुपये
शास्त्रीपुरम
आवासीय दुर्बल आय वर्ग वर्तमान रेट 11550, बढ़ने के बाद 17000
आवासीय अन्य आर्य वर्ग वर्तमान रेट 12100 बढ़ने के बाद 17000
व्यावसायिक सभी आय वर्ग 26181 से बढ़कर 34000
ताजनगरी
व्यावसायिक सभी आय वर्ग वर्तमान रेट 28381 से बढ़कर 30000
पेठा नगरी कालिंदी विहार
व्यावसायिक सभी आय वर्ग 13666 रुपये से बढ़कर 17000 रुपये
टीपी नगर
व्यावसायिक सभी आय श्रेणी 27000 रुपये से बढ़कर 29500 रुपये
व्यवसायिक सभी आय श्रेणी 32000 रुपये से बढ़कर 32500 रुपये