आगरालीक्स…आगरा में एडीए ने हरीपर्वत वार्ड में बन रहे निर्माण पर लगाई सील. अनाधिकृत रूप से कराया जा रहा था निर्माण
आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही हैं. पिछले कुछ महीनों में अवैध निर्माणों पर एक्शन और तेज कर दिया गया है. बिना नक्शा पास हो या फिर बिना एडीए की अनुमति के सब जगह सील की कार्रवाई की जा रही है. अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी किया जा रहा है. बुधवार को भी एडीए की टीम ने हरीपर्वत वार्ड में अवैध निमा्रण पर एक्शन लेते हुए निर्माण को सील कर दिया.
यहां का है मामला
मामला हरीपर्वत के वार्ड 1 का है. बुधवार को एडीए की टीम यहां पहुंची तो खासपुर मुस्तकिल में अनुपम गुप्ता और मधु गोपाल गुप्ता द्वारा प्लॉट खसरा नंबर 271 (हिस्सा) पर अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था. इस पर एडीए की टीम ने इस निर्माण को सील कर दिया. सीलिंग की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता केके सरावगी, अवर अभियंता सतेन्द्र सोलंकी के अलावा प्राधिकरण सचल दस्ता मौजूद रहा.