Agra News: ADA sealed the illegally operated hotel…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में एडीए ने किया होटल सील. अवैध रूप से था संचालित. कई बार दिए गए नोटिस.
आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित अवैध रूप से एक होटल को आवास विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है. यह होटल आवासीय भवन में संचालित हो रहा था. एडीए ने कई बार इस मामले में नोटिस भी दिए लेकिन मकान स्वामी ने कोई पैरवी नहीं की. बुधवार को एडीए की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर होटल पर सील लगा दी.
ये है पूरा मामला
मामला ताजमहल के पास स्थित धांधुपुरा का है. यहां ग्रीन व्यू नाम से एक होटल का संचालन किया जा रहा था. एडीए के अनुसार यह होटल एक आवासीय भवन में संचालित किया जा रहा था. निर्माण के समय भी एडीए प्रवर्तन दल यहां आया था. साक्ष्य न दिखाने पर एडीए ने भवन स्वामी अनवर अंसारी को नोटिस भी भेजा. लेकिन भवन स्वामी अनवर अंसारी ने निर्माण कार्य जारी रखा ओर पूरे भवन को एक होटल में तब्दील कर दिया. एडीए ने सील की कार्रवाई करने से पहले 31 मार्च 2022 को आखिरी नोटिस भेजा था, लेकिन भवन स्वामी ने कोर्ठ पक्ष नहीं रखा जिस पर आज एडीए की टीम ने होटल को सील कर दिया.