आगरालीक्स…आगरा के शहीद स्मारक पर वीडियो थीम के साथ होगा लाइड एंड साउंड शो. सुभाष पार्क, जोनल पार्क और रमाडा फ्लाईओवर पर हो रहे सौंदर्यीकरण कामों को देखने पहुंची एडीए उपाध्यक्ष
एडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक, सुभाष पार्क, जोनल पार्क एवं रमाडा फ्लाई ओवर पर कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता (सिविल), संबंधित सहायक/अवर अभियंता एवं कार्यदायी फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शहीद स्मारक
शहीद स्मारक पर लाइट एण्ड साउंड एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य के अन्तर्गत कराये जा रहे फसाड लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथ-वे, फीचर बॉल इत्यादि गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया गया। निर्देश दिए गए की दीपावली से पूर्व समस्त लाइट व फाउंटेन इत्यादि को संचालित किया जाए। साथ ही लाइट एंड साउंड-शो को किसी भी दशा में वीडियो थीम के साथ 15 नवंबर तक प्रस्तुत किया जाए।
सुभाष पार्क
सुभाष पार्क के सौन्दर्यीकरण/उद्यानीकरण कार्य में जन सामान्य की सुविधा हेतु चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मियाबाकी वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाथ-वे के पत्थर का कार्य चलता हुआ पाया गया तथा अन्य कार्यों की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुये उपस्थित अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए कि टाइमलाइन के अनुसार फर्म पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाए और कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ अतिरिक्त मैनपावर लगाकर माह नवंबर तक पूर्ण कराये जाये।
जोनल पार्क गीत गोविंद वाटिका में स्कल्पचर्स, पाथ-वे, वाटर बॉडी एवं सिविल/विद्युत इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गति शून्य पाई गई। साथ ही इस कार्य की कंसलटेंट को वाटर बॉडी के लीकेज इत्यादि का कार्य के संबंध में कंसल्टेंट द्वारा बताया गया की पूरी वाटर बॉडी की टाइल्स उखाड़ कर वॉटरप्रूफ करके इसे पुनः टाइल का कार्य लगाया जाए और इसको जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराकर माह नवंबर तक पूर्ण कराया जाए। अन्य समस्त कार्य स्कल्पचर्स जाली मौके पर 11 ही पाई गई स्कल्पचर्स का कार्य की गति बहुत ही धीमी है जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई निर्देश दिए गए की माह नवंबर तक कार्य को पूर्ण कराया जाए। साथ ही लेजर-शो के थीम को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने हेतु निर्देशित किया गया।
रामाडा फ्लाई ओवर सौन्दर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत रामाडा फ्लाई ओवर पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण/उद्यानीकरण, पाथ-वे हॉर्टिकल्चर तथा स्कल्पचर्स आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के समय रथ का कार्य चलते हुये पाया गया निर्देश दिए गए की रथ का कार्य व जन सामान्य को अंदर आने के लिए एक रास्ता कल तक तैयार कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की रमाडा पर लगाए गए फाउंटेन एवं प्रकाश व्यवस्था रात्रि में नियत समय तक चालू रखी जाए एवं स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये।