आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में एडीए आरबीएस डिग्री कॉलेज के शिक्षा संकाय की 25 बीघा जमीन पर कब्जा लेगा। एडीए का कहना है कि यह जमीन उसकी है, जबकि राजा बलवंत सिंह एजुकेशनल सोसाइटी कुल 28 बीघा जमीन पर अपना कब्जा बता रही है। ( Agra News : ADA will take possession on 25 bighah land of RBS Bed Faculty in Agra #Agra )
आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, खसरा संख्या 12010 मौजा मउ मुस्तकिल में भरतपुर राजपरिवार की करीब 28 बीघा जमीन और कोठी थी। 1977 78 में जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही हुई थी, जमीन के एवज में तब करीब आठ लाख रुपये भूमि अध्याप्ति के माध्यम से प्रतिकर दिया गया था, यह प्रतिकर भरतपुर राजपरिवार के पावरअटार्नी धारक गुलाब सिंह को दिया था। हालांकि, बाद में गुलाब सिंह पर भरतपुर राजपरिवार ने मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद गुलाब सिंह ने प्रतिकर की राशि भरतपुर राज परिवार को दे दी थी , मुकदमे में एफआर लगा दी गई थी।
कोठी और आस पास की तीन बीघा जमीन छोड़कर 25 बीघा जमीन एडीए की
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली का कहना है कि आरबीएस बीएड संकाय की 28 बीघा जमीन में से 25 बीघा जमीन एडीए द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन है इस पर एडीए का अधिकार है। कोठी सहित तीन बीघा जमीन पर आरबीएस कालेज प्रबंधतंत्र का मालिकाना अधिकार है। 25 बीघा जमीन पर कब्जा लेने के लिए कालेज प्रबंध समिति के साथ बैठक की गई थी।
जमीन राजा बलवंत एजुकेशन सोसाइटी की
इस माले में सचिव बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी अंबरीश पाल सिंह का मीडिया से कहना है कि जमीन राजा बलवंत सिंह एजुकेशनल सोसाइटी की है। संपूर्ण जमीन पर सोसाइटी का अधिकार है, इसके दस्तावेजी साक्ष्य मौजूद हैं, एडीए के साथ बैठक में भी साक्ष्य उपलब्ध करा दिए गए थे।