आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अडानी ग्रुप ने अपना वेयर हाउस बनाया, रूफटॉप सोलर पावर प्लांट कराएंगे स्थापित। तीन किलोवाट के सोलर पैनल से 350 से 400 यूनिट बिजली बनेगी। ( Agra News : Adani Group entry in Agra for Rooftop Solar Power Plant#Agra )
अपने घर के लिए सूरज की किरणों से खुद की बिजली उत्पादन के लिए देश भर में सूर्य घर योजना चल रही है। इसमें सब्सिडी भी दी जा रही है। देश भर में घरेलू सोलर प्लांट के लिए डीसीआर के पैनल के टॉपकान का एकमात्रा निर्माण अडानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। ग्रुप ने सोलर वन एनर्जी कंपनी को चैनल पार्टनर बनाया है।
आगरा में खेला वेयर हाउस
अडानी ग्रुप ने चैनल पार्टनर सोलर वन एनर्जी के साथ मिलकर नुनिहाई में पहला वेयर हाउस बनाया है। इसके माध्यम से घर घर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। आगरा में अभी तक 678 घरों में रूफटॉप पैनल लग चुके हैं।
400 यूनिट का होगा उत्पादन
घर पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 350 से 400 यूनिट का उत्पादन होगा। इससे पूरे घर की बिजली की खपत पूरी हो जाएगी, पारंपरिक बिजली की जरूरत नहीं होगी।
25 साल तक काम करेगा सोलर प्लांट
तीन किलोवाट का सोलर प्लांट 25 साल तक काम करेगा, तीन से 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने पर प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना से केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूपी सरकार 30 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है।