Agra News; Administrative officials inspected the route regarding city Nagar Kirtan…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की माईथान की गली का हाल देखिए, कैसे निकलेगा नगर कीर्तन. डलाबघर और मार्ग पर झूलते लटकते तार…
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में 21 जनवरी को नगर कीर्तन निकाला जा रहा है. आज नगर कीर्तन की तैयारी को लेकर एडीएम सिटी अनूप कुमार एवं अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व नगर कीर्तन मार्ग का भ्रमण किया और कराए जाने कार्य की जानकारी ली। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने गुरूद्वारे वाली गली की ओर ध्यान इंगित करते हुए कहा कि गली का निर्माण अभी शुरू हुआ नहीं है, मेनहॉल धंस गया है. 17 तारीख को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व है, जिसमें पूरे आगरा की संगत पहुंचेगी. उसको पूर्ण कराने के लिए कहा।
ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने गुरूद्वारे पर हाई मास्ट लगवाने की मांग की। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने रकाबगंज थाने के बाहर स्थित डलाबघर, मार्ग में झूलती तारे, पूरे मार्ग मे पेंच वर्क की ओर ध्यान इंगित किया। चेयरमैन परमात्मा सिंह ने एसीपी कोतवाली से कोतवाली क्षेत्र के निवासियों की शांति कमेटी की बैठक के लिए कहा जिस पर 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे थाना कोतवाली का समय नियत हुआ।
भ्रमण में एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सह नगर आयुक्त अश्वनी कुमार, टोरेंट से प्रेम चंद श्रीवास्तव, मनोरंजन विभाग से सैनी जी के अतिरिक्त पाली सेठी, गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल, राजेंद्र पाल सिंह मिठ्ठू, अमरजीत सिंह सेठी, मनमोहन सिंह, प्रवीण अरोरा, सुरेंद्र चावला, वीरेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति रही।