आगरालीक्स …..आगरा के स्कूलों में प्ले ग्रुप और नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, मिशनरी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
आगरा के सात मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश के लिए अक्टूबर 2022 में प्रवेश फार्म जारी कर दिए गए थे, प्रवेश फार्म जारी होने के बाद बच्चे और उसके परिजनों के इंटरव्यू लिए गए। इसके बाद मिशनरी स्कूलों में जिन छात्रों को प्रवेश मिलना था उनकी सूची जारी कर दी गई। फीस जमा कराने की प्रक्रिया भी कई स्कूलों में शुरू हो चुकी है।
कान्वेंट स्कूलों में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया
प्ले स्कूल और नर्सरी में प्रवेश के लिए कान्वेंट स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए फार्म भी जारी कर दिए गए हैं। जिले में 400 से अधिक कान्वेंट स्कूल हैं, इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।
मार्च के अंतिम सप्ताह से क्लासेज
प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से क्लासेज भी शुरू हो जाएंगी। कुछ स्कूलों में अप्रैल से क्लासेज शुरू होंगी।