आगरालीक्स ….आगरा में वकीलों पर मुकदमे दर्ज होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है, आज दीवानी में बैठक बुलाई गई है।
आगरा में पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे को जांच में फर्जी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला और तीन वकीलों को अरेस्ट कर लिया। जबकि दो अन्य वकील नामजद किए गए हैं। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। यूथ बार एसोसिएशन के संस्थापक व उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के सचिव हेमंत भारद्वाज ने गुरुवार को डेढ़ बजे दीवानी में बैठक बुलाई है। बैठक में अधिवक्ताओं को नामजद करने और पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनसंघ ने बैठक की, अधिकवक्ताओं ने कहा कि पुलिस को सबसे पहले बार एसोसिएशन को अवगत करना चाहिए। पुलिस ने ऐसा नहीं किया, जब कि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल को अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट सौंपने के बाद ही मुकदमा पंजीक्रत करना चाहिए, इस मामले में पुलिस ने सीधे तौर पर मनमानी की है।