आगरालीक्स…आगरा में अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से अधिवक्ता की मौत पर दूसरे दिन भी जमकर हंगामा, 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर हुआ अधिवक्ता का अंतिम संस्कार
आगरा के सिकंदरा के इंडिस्ट्रयल एरिया स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर हुई अधिवक्ता की मौत् पर आज दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. परिजन आरोपी मनोज शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी मनोज शर्मा को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद मृतक अधिवकत सुनील शर्मा का अंतिम संस्कार परिजनों ने किया. इससे पहले अधिवक्ता की मौत के 25 घंटे बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया. इधर परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद एसओ और चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है और 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
शुक्रवार रात हुई थी मौत
आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा पत्नी सुनीता शर्मा के साथ मंगलम आधार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 801 में रह रहे थे, शुक्रवार रात को दो फरवरी को उनके खिलाफ दर्ज हुए एक मामले में पुलिस कर्मी दबिश देने पहुंचे थे। दबिश के दौरान आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट से गिरने से उनकी मौत हो गई। उनके परिजनों के आने के बाद शनिवार रात में उनकी पत्नी ने तहरीर दी।
पुलिस कर्मियों पर धक्का देकर हत्या करने के लगाए आरोप
अधिवक्ता सुनील शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाए हैं कि दबिश देने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उनके पति की हत्या करने के लिए आठवीं मंजिल से धक्का दे दिया। परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। रात में 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
एसओ और चौकी इंचार्ज निलंबित
इस मामले में एसओ न्यू आगरा राजीव कुमार और चौकी इंचार्ज दयालबाग अनुराग सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद ही परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।