आगरालीक्स…त्योहार के बाद अब शादियों की मचेगी धूम. 12 नवंबर से गूंजेंगी शहनाइयां. इस बार नवंबर—दिसंबर में 18 मुहूर्त. बैंड बाजा बुक, बाजार भी हुए तैयार….
चार महीने के गैप के बाद अब 12 नवंबर से फिर से सहालग शुरू हो रहे हैं. 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है और इसी के साथ शहनाइयों की गूंज हर ओर सुनाई और दिखाई देने लगेंगी. नवंबर के बाद दिसंबर माह भी में शादी समारोह रहेंगे. इस बीच कुल 18 दिन शुभ मुहूर्त के रहेंगे. 17 जुलाई से 11 नवंबर तक चातुर्मास के कारण शादी और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक रही.
सहालग के शुय होने के बाद अब एक सप्ताह का समय ही शेष बचा है. ऐसे में शहर के वैक्वेब् हॉल से लेकर हलवाई, टैंट, घोड़ा बग्घी आदि की तो काफी समय पहले से ही बुकिंग हो चुकी है. जिन परिवारों में शादी होनी हैं, वह लोग तैयारियों में जुट गए हैं. इधर शादी सीजन को लेकर बाजार भी पूरी तरह से तैयार हैं.
12 नवंबर को रिकॉर्ड शादियां
आगरा में 12 नवंबर को रिकॉर्ड शादियां हैं. देवोत्थान एकादशी होने के कारण इस दिन अबूझ साया है जिसके कारण जिलेभर में शादी समारोह की धूम रहेगी. 15 दिसंबर से मकर संक्रांति पर्व तक खरमास चलेगा. इस बीच फिर से मांगलिक कार्यों पर रोग रहेगी. नए साल में 15 जनवरी से शादी सीजन फिर से शुरू होगा.