Tuesday , 21 January 2025
Home आगरा Agra News: After Yamuna Expressway, Agra-Lucknow Expressway, now Agra-Gwalior Expressway…#agranews
आगरा

Agra News: After Yamuna Expressway, Agra-Lucknow Expressway, now Agra-Gwalior Expressway…#agranews

आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे के बाद अब आगरा—ग्वालियर एक्सप्रेस वे. यूपी का पहला शहर जहां होंगे तीन एक्सप्रेस वे…ये एक्सप्रेस वे भी प्रस्तावित

आगरा को हाल ही में केंद्र की ओर से नयी सौगात मिली है. आगरा से ग्वालियर के लिए नया एक्सप्रेस वे तैयार होगा. केंद्र सरकार की ओर से 6 लेन आगरा टू ग्वालियर राष्ट्रीय हाईस्पीड कॉरिडोर की परियोजना को स्वीकार कर लिया गया है. इसके बनने से आगरा और ग्वालियर के बीच 121 किमी की दूरी कम होकर सिर्फ 88 किमी. रह जाएगी. वहीं इस नये एक्सप्रेस वे से आगरा से ग्वालियर एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

तीन एक्सप्रेस वे वाला यूपी का पहला शहर
आगरा को ग्वालियर एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है लेकिन इससे पहले आगरा में नोएडा से जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ से जोड़ने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पहले ही मिल चुका है. चार लेन का यमुना एक्सप्रेस वे प्रदेश का पहला हाईस्पीड एक्सप्रेस वे था जिसने 2012 में आगरा को नोएडा से जोड़ा था. वहीं इसे बाद छह लेन का पहला सबसे लंबा प्रदेश का आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 2016 में तैयार हुआ था. अब आगरा ग्वालियर एक्सप्रेस वे छह लेन का टेंडर होगा.

जानिए क्या होगी ग्वालियर एक्सप्रेस वे की खासियत
आगरा से ग्वालियर के बीच 121 किमी. की दूरी घटकर 88 किमी. होगी
आगरा से ग्वालियर जाने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा.
100 किमी की रफ्तार से इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चल सकेंगे.
वर्ष 2027 में इसके पूरी तरह से बनकर तैयार होने की संभावना है
एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को केवल एक टोल प्लाजा मिलेगा.
इस पर फर्सट एड, रेस्ट शेल्टर, टॉयलेट, पेयजल, रेस्टोरेंट, कैफे, एंबुलेंस, क्रेन, हाइवे पेट्रोलिंग की सुविधा होगी.
इस पर पेट्रोल पंप, ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ सीएनजी की सुविधा भी मिलेगी.
इस एक्सप्रेस वे पर 47 पुलिया, 4 छोटे पुल, 5 बड़े पुल, 1 रेल ओवरब्रिज, 6 फ्लाईओवर और 1 टोल प्लाजा ​का निर्माण होगा.

502.11 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
इस एक्सप्रेस वे के लिए502.11 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसमें से 3.18 हेक्टेयर जमीन वनक्षेत्र की होगी. आगरा में सदर और खेरागढ़ तहसील के 15 गांवों की 153 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी. आगरा के देवरी रोड से यह कॉरिडोर शुरू होगा और ग्वालियर में सुसेरा गांव में समाप्त होगा.

इन गांवों की जमीन ली जाएगी
आगरा में देवरी, सलेमाबाद, ककरानी, करौंधना, फूलपुर, नगला पाटम, लौहेटा, गौहरी, बाबरपुर, शेरपुर, सादुपुरा, पुसैंता, महादेवा, दारकी की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

Related Articles

आगरा

Agra News: Solar energy system installed in 678 houses in Agra. Know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 678 घरों में लगा सोलर एनर्जी सिस्टम. तीन किलोवाट पर...

आगरा

Agra News: Senior care center started in Agra. Know what is special here…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ सीनियर केयर सेंटर. सेंटर में जिम, योगा जैसी...

आगरा

Agra Weather: Sunny day in Agra but there are chances of rain and dense fog…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप खिली लेकिन सर्दी गई नहीं है. दो दिन में...

आगरा

Agra News: She Will Inspire, an organization of women entrepreneurs who start up, organized Wings of 2025…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कराटे चैंपियन अपर्णा राजावत ने दिए महिला सुरक्षा और अधिकार...