आगरालीक्स…आगरा बना शिमला, बस बर्फ पड़ना बाकी. रिकॉर्ड गलनभरी ठंड से कांपे शहरवासी. जानें आज का तापमान
आगरा इस समय शिमला, कुल्लू बना हुआ है. अगर बर्फ पड़ जाए तो आगरा पूरी तरह से शिमला हो जाएगा. ऐसा कहना है आगरावासियों का. आगरा में पड़ रही रिकॉर्ड गलनभरी ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. आज सुबह भी मौसम गलनभरा रहा. कई इलाकों में घना कोहरा भी रहा. सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई है. सुबह 8 बजे तक लोग बिस्तर से उठ रहे हैं. इसके बाद भी बच्चे और बुजुर्ग तो दिनभर रजाई में या फिर अलाव के सहारे बैठे रहते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला पूरा सप्ताह कड़ाके की सर्दी का है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 17/01/24) 13.0
Departure from Normal(oC) -9
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 17/01/24) 5.5
Departure from Normal(oC) –
