आगरालीक्स…आगरा के 49 ब्लैक स्पॉट, जहां अक्सर होते हैं एक्सीडेंट…कईयों की हो चुकी है मौत. अकेले हाइवे पर 29…
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 49 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं. ये वो ब्लैक स्पॉट्स हैं जहां अक्सर एक्सीडेंट होते हैं. जिनमें हर साल लोगों की मौत होती है तो कई सारे घायल भी होते हैं. इनमें 29 तो अकेले नेशनल हाइवे पर हैं. इसके अलावा राज्य हाइवे पर 10, एक्सप्रेस वे पर एक और जिले के अलग—अलग मार्ग पर 9 ब्लैक स्पॉटस हैं.
हाइवे पर 29 ब्लैक स्पॉटस
एत्मादपुर से अरसेना कट तक आगरा में नेशनल हाइवे कवर होता है. इतने पूरे एरिया में ही 29 ब्लैक स्पॉट हैं. जिसमें खंदौली मार्ग चौराहा, नोएडा कट, एत्मादपुर तहसील चौराहा, रॉयल कट, झरना नाला, वाटर वक्र्स चौराहा, चौराहे पर दोनों तरफ, भगवान टाकीज, आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर कट, गुरुद्वारा गुरु का ताल, शेरजंग दरगाह, अरतौनी कट, अरसेना कट, हीरालाल की प्याऊ आदि हैं. इन जगहों पर अक्सर हादसे होते हैं.