Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Agra is ready for the biggest festive season. New stock in market regarding Diwali…#agranews
आगरालीक्स…आगरा सबसे बड़े फेस्टिव सीजन के लिए तैयार. दिवाली को लेकर नया स्टॉक मार्केट में. सीजन को भुनाने में जुटे व्यापारी. इन सेक्टर्स में आएगा सबसे पहले बूम
साल का सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन के शुरू होने में अब दो दिन ही शेष रह गए हैं. आगरा के दुकानदारों ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. नवरात्र से पहले ही नया स्टॉक मार्केट में पहुंच गया है. दुकानदारों द्वारा इस समय अपने आउटलेट के रेनोवेशन और साफ—सफाई का काम चल रहा है. नये माल का स्टॉक के लिए कई दुकानदार इस समय शहर से बाहर भी हैं. आगरा में सबसे ज्यादा माल सूरत, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और लुधियाना से खरीदा जाता है. ऐसे में नई वैरायटी और नया कलेक्शन के लिए व्यापारी बाहर हैं. वहीं दूसरे राज्यों और शहरों के व्यापारी भी इस समय आगरा में हैं. आगरा का जूता सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और इसकी डिमांड सबसे अधिक रहती है. ऐसे में कई राज्यों और शहरों के व्यापारी आगरा के शू मार्केट में आए हुए हैं और नये स्टॉक को बुक कर रहे हैं.
ई—कॉमर्स सेल भी शुरू
नवरात्र से पहले ही ई कॉमर्स की बंपर और महा सेल शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट, अमेजन और मीसो पर महासेल चल रही है. यह बंपर सेल 5 से 7 दिन तक की है. अनुमान है कि इस बार फेस्टिव सीजन में ई कॉमर्स बिक्री 15 से 20 फीसदी तक ज्यादा रह सकती है.
सबसे पहले इन सेक्टर्स में आएगा उछाल
नवरात्र से शुरू हो रहे सबसे बड़े फेस्टिव सीजन में सबसे पहले प्रॉपर्टी डीलिंग और आटो सेक्टर में उछाल आएगा. आगरा में काफी संख्या में लोगों ने अपनी मनपसंद कार और बाइक को पहले ही बुक कर दिया है और इसकी डिलीवरी वे नवरात्र में ही लेना चाह रहे हैं. कारों की बिक्री जबर्दस्त है. स्कॉर्पियो एन सहित थार की डिमांड सबसे अधिक है और यही कारण है कि इनकी बुकिंग तीन—तीन महीने पहले ही हो चुकी हैं. हर कोई नवरात्र में इनकी डिलीवरी चाहता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल व्हीक्लस की डिमांड भी सबसे अधिक है. टू व्हीलर्स में हर कोई अब इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की ओर रुख कर रहा है. इसके अलावा कई कंपनियों की ओर से स्मार्टफोन भी लांच हो रहे हैं. ऐसे में नवरात्र में लोग नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं. इसके अलावा प्रॉपर्टी की खरीदारी भी नवरात्र से शुरू हो जाएगाी.
कपड़ों और गहनों की बिक्री भी बना सकती है रिकॉर्ड
इस बार के फेस्टिव सीजन में रिटेल बिक्री उच्चतम स्तर पर पहुंच सकती है. इसकी वजह है कि कपड़ों की डिमांड बढ़कर इस साल दोगुनी हो गई है. नया स्टॉक नवरात्र से बाजार में दिखाई देने लगेगा जो कि दीपावली और आने वाले सहालगों को लेकर होगा. वहीं ज्वेलरी की डिमांड में भी जोरदार उछाल आने का अनुमान है.
इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भी शुरू हुए आफर
फेस्टिव सीजन को लेकर इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों को लेकर भी आफर्स अभी से शुंरू हो गए हैं. आगरा के सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक चेन Digital World और Gargh Sales पर एलईडी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन के साथ ही साउंड व म्यूजिक सिस्टम की ब्रांडेड व लेटेस्ट वैरायटी पर आकर्षक आफर्स दिए जा रहे हैं.