आगरालीक्स…आगरा में चातुर्मास के लिए उपाध्याय श्री विहसन्तसागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगलप्रवेश कराएगा आगरा जैन समाज…
सकल दिगम्बर जैन समाज आगरा की एक बैठक कमला नगर स्थित डी ब्लॉक के श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित की गयी. इसमें मेडिटेशन गुरु उपाध्यायश्री विहसन्तसागर जी महाराज ससंघ का भव्य चातुर्मास आगरा में कराने की बात रखी गई. इसके तहत 16 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश बल्केश्वर शनिदेव मन्दिर चौराहे पर मंच बनाकर वहां से श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर तक एक भव्य विशाल शोभायात्रा के साथ लाया जायेगा. 28 जुलाई को आगरा नगर के मध्य सूरसदन प्रेक्षाग्रह में भव्य मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इसमें आगरा शहर की शैलियां छीपीटोला, ताजगंज पत्तलगली, गुदडी मसूर खां, ट्रान्स यमुना, सैक्टर 4, सैक्टर 7, जयपुर हाऊस, बगदा, मारूति एस्टेट, अवधपुरी शालीमार, कर्मयोगी एवं कमलानगर से पधारे प्रतिनिधियों ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और तय किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने व मार्ग आहार विहार व्यवस्था, मंगल प्रवेश व्यवस्था,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि व्यवस्था के लिए 7 जुलाई को शाम 4 बजे आगरा नगर के समस्त महिला मन्डलो के प्रति निधियों की बैठक कमलानगर मे ही अनन्त जैन के संयोजन मे होगी.
बैठक का मंगलाचरण राकेश जैन,अध्यक्षता जगदीश प्रसाद जैन ने की. बैठक में मुकेश जैन, सुबोध पाटनी, महीपाल जैन, संयोजक मुकेश रपरिया, अनन्त जैन ने अपने विचार व्यक्त किए. संचालन मनोज जैन बांकलीवाल ने किया. इस अवसर पर पवन जैन, शैलेंद्र जैन, अनिल जैन रईस, नरेश जैन, कुमार मंगलम जैन, रोहित जैन, दिलीप जैन, सुरेन्द्र जैन पांडया, राजकुमार गुड्डू, अंकेश जैन, राकेश बजाज, अंकुश जैन, शुभम जैन मौजूद रहे.