आगरालीक्स…कोहरे के चलते आगरा—जयपुर और आगरा—लखनऊ फ्लाइट कैंसिल. दो घंटे देरी से अहमदाबाद की फ्लाइट. ट्रेनों का हाल…आप बताएं
आगरा में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. कोहरे की चादर सुबह से ही आगरा को अपने आगोश में ले रही हैं. रातभर कोहरे का प्रभाव रहता है. इसका असर विमानों और ट्रेनों पर पड़ रहा है. कोहरे के चलते आज जयपुर और लखनऊ की फ्लाइट को जहां कैंसिल करना पड़ा तो वहीं अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट दो घंटे देरी से यहां पहुंची. इसका असर आगरा से हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ रहा है. वहीं ट्रेनों का तो और भी ज्यादा बुरा हाल है. कई ट्रेनें 6 से 7 घंटे तक देरी से चल रही हैं. मौसम का असर सबसे ज्यादा ट्रेनों पर ही देखा जा रहा है. शताब्दी से लेकर राजधानी तक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी 5 और 6 जनवरी को आगरा में कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी. बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 04/01/24) 16.2
Departure from Normal(oC) -7
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 04/01/24) 9.2
Departure from Normal(oC) –