आगरालीक्स…रोशनी से जगमगाया आगरा. बाजारों, सोसाइटीज, घरों में लाइटिंग. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोशनी से दमके मंदिर और घर
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हो रहा है. इसे लेकर आगरा सहित पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों से लकर मंदिरों और बाजारों तक को रोशनी से जगमग किया गया है. पूरा शहर राममय हो गया है. हर तरफ श्रीराम नाम के ध्वज ध्वज और मानस पाठ के स्वर गूंज रहे हैं- कहीं सुंदरकांड पाठ तो कहीं रामधुन बज रही है- राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 22 तारीख को शहर भर में जगह-जगह आयोजन हैं- आतिशबाजी से लेकर दीपोत्सव मनाने की तैयारी की गई है- शहर के राम मंदिर सहित अन्य देवालयों को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है.
जनपद के प्रमुख मन्दिरों यथा- सीताराम मंदिर, वजीरपुरा, श्रीराम मंदिर, सीता-राम चौक, कमला नगर, श्रीराम मंदिर, खतैना रोड़, जयपुर हाउस, सीताराम मंदिर, निरोत्तम कुंज, मधु नगर, सीताराम मंदिर, नालबंद, एम०जी० रोड़, सीताराम मंदिर श्रीराधा गोविन्द मंदिर, अर्जुन नगर, हनुमान मंदिर, लंगडा की चौकी, संकट मोचन हनुमान मंदिर, जज कम्पाउण्ड, हनुमान मंदिर, खंदारी, दक्षिणमुखी हनुमान जी, होटल क्लार्क शिराज के पास, सदर, हनुमान मंदिर सैन्ट जॉस, एम०जी० रोड़, हनुमान मंदिर, प्रतापपुरा चौराहा, हनुमान मंदिर, सेठ गली, थाना कोतवाली, हनुमान मंदिर, नौलक्खा, सदर बाजार, हनुमान मंदिर, नामनेर, हनुमान मंदिर, जीवनी मण्डी, वाटर वर्क्स, आस्था सिटी के सामने, हनुमान मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शहजादी मंदिर, हनुमान मंदिर, खेरिया मोड़, एस०बी०आई० बैंक के सामने, हनुमान मंदिर विभव नगर, पुलिस चौकी के पास, हनुमान मंदिर मुस्तफ्फा क्वाटर, सनातन धर्म, सालासर बालाजी मंदिर, शास्त्रीपुरम, हनुमान मंदिर/शनि मंदिर, रेणुका धाम, रूनकता, हनुमान मंदिर बल्केश्वर चौराहा, हनुमान मंदिर, ग्राम सामरा तहसील किरावली, हनुमान मंदिर, संकट हरण मंदिर, तहसील एत्मादपुर, हनुमान दरबार, राजेश्वर मंदिर, राजपुर चुंगी, भगवान वाल्मिकी मंदिर, सुभाष पार्क चौराहा, एम०जी०रोड़ तथा प्राचीन वाल्मिकी मंदिर, रूई की मण्डी, शाहगंज इत्यादि मन्दिरों तथा तहसीलों व ब्लॉकों के मन्दिरों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर व एलईडी स्क्रीन की स्थापना कर अयोध्या कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा.