Agra News: Agra Nagar Nigam transported 1400 tonnes of garbage to Kuberpur Khattaghar in single day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा नगर निगम ने एक दिन में 14 सौ टन कूड़ा कुबेरपुर खत्ताघर पहुंचाया. 4.5 हजार कर्मी सफाई करने के लिए उतरे..आपके यहां कूड़ा नहीं उठा है तो इस नंबर पर करें कॉल
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>दीपोत्सव के बाद नगर में लगे कचरे के ढेरों को उठाने के लिए नगर निगम ने शनिवार को पूरी ताकत झोंक दी। दिनभर अधिकारी स्वयं भ्रमण कर कचरा निस्तारण के कार्य पर नजर रखे रहे। दिनभर में ही शहर से चौदह सौ टन कूड़ा उठाकर कुबेरपुर खत्ताघर को पहुंचाया जा चुका था। ये सामान्य दिनों की अपेक्षा चार से पांच सौ टन अधिक है। कूड़ा उठान का कार्य देर रात तक जारी था। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे रहे।
दीपोत्सव पर अवकाश के चलते नगर में कूड़ा उठान न हो पाने से जगह जगह कूड़े के ढेर नजर आने लगे थे। दीपावली का त्योहार निकलते ही नगर निगम के अधिकारियों से युद्ध स्तर पर कूड़ा उठान का काम चालू कराया। साढ़े चार हजार सफाई कर्मियों की फौज सभी सौ वार्डों में उतार दी गई। कूड़ा निस्तारण के कार्य पर नजर रखने के लिए सभी जेडएसओ और एसएफआई भी मैदान में रहे। देर रात तक दो शिफृटों में कूड़ा उठान का कार्य कराया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दिनभर नगर का भ्रमण कर स्थित पर नजर रखे रहे।
इन बाजारों में लगाई गयीं हैं नाइट शिफ्ट
जिन बाजारों में कर्मचारियों को रात में तैनात किया गया है उनमें हरीवर्तत जोन स्थित न्यू आगरा, कमलानगर,बल्केश्वर,संजय पैलेस,घटिया आजम खां, ताजंगज जोन के ताजगंज ,बालूगंज, बिजलीघर,बुंदूकटरा, राजपुर चुंगी के बाजारों को लिया गया है। इसके अलावा छत्ता जोन के भैंरों बाजार, बेलनगंज, कचौड़ा बाजार, सिंधी बाजार, छीपीटोला,सदरभट्टी, सुभाष बाजार और रावत पाड़ा और लोहामंडी जोन में अजित नगर गेट, राजामंडी, शाहगंज
बोदला और खाती पाड़ा के बाजारों में ये व्यवस्था की गई है।
डस्टविन में ही डालें कूड़ा
सफाई कर्मियों के द्वारा बाजारों में दुकानदारों को बराबर ताकीद की जा रही है कि दुकानों के आगे गीले व सूखे कचरे के लिए डस्टविन रखें और उसी में ही कचरा डालें। दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर न फैंक कर डस्टविन में डालकर शहर को साफ सुथरा रखने में नगर निगम को अपना योगदान दें। अगर सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालता हुआ कोई भी नजर आया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा जाएगी।
कूड़े के ढेर दिखे तो करें इन नंबरों पर व्हाट्स एप
यदि आपके आस पास कहीं कूड़े का ढेर हो तो 9068 133345 और 827 2854914 नम्बरों पर फोटो और एड्रेस समेत व्हाट्स एपप करें निगम की टीम भेजकर तत्काल कूड़े का निस्तारण कराया जाएगा