Agra News: Govardhan Maharaj immersed in Yamuna Maiya with drums in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में ढोल बाजे के साथ गोवर्धन महाराज का हुआ यमुना मैया में विसर्जन..
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में आयोजित की गयी गोवर्धन महाराज की पूजा के बाद रविवार सुबह यमुना मैया में विसर्जन हुआ। गोवर्धन महाराज को चाराें ओर से सजी बैलगाड़ी में रखकर मंदिर महंत रमाकांत पांडे द्वारा आरती उतारी गयी। इसके पश्चात बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण करते हुए में यमुना विसर्जन किया गया।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>इस अवसर पर मार्ग में अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री अशाेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, भोलानाथ, आशीष सक्सेना, मनोज जैन, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विशाल, अमित, अंति, ध्रुव अग्रवाल, राहुल, इंद्र गोपाल, संदीप अग्रवाल, दिलीप बंसल, सुमित बंसल, विनोद राठौड़, गौरव अग्रवाल, नवीन सिंघल, मुकेश गुप्ता, अनिल मित्तल आदि प्रसादी बांटते हुए चले।