Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News : Agra Police arrest accused of minor rape in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में 10 साल की बालिका से रेप के बाद हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने किया अरेस्ट। पुलिस पूछताछ कर रही है।

आगरा के शाहगंज क्षेत्र में 10 साल की बालिका सुबह शौच के लिए गई थी, बालिका को युवक ने पकड़ लिया। उसके साथ रेप किया, इसके बाद हत्या करने की कोशिश की, ईंट से सिर पर बार किया। खून से लथपथ बालिका ने अपने घर पहुंचकर परिजनों ने हैवानियत करने वाले के बारे में बताया। इसके बाद से आक्रोशित लोग आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
छह टीमें बनाई गईं
बालिका के साथ रेप के बाद हत्या की कोशिश करने वाले को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंंगाले, कई लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम शाहिद बताया है, पुलिस जांच में जुटी है।