Agra News : Minor arrested for killing brother in Law in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में अपने जीजा की हत्या करने के बाद गर्भवती बहन पर भी गोली चलाई लेकिन वह बच गई, साले को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला।

आगरा के सदर क्षेत्र के रोहता में 13 मार्च की रात को नाबालिग साले ने अपने जीजा राज सिंह 28 साल की गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने शुक्रवार को उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में साले ने बताया कि रामा देवी की शादी 14 साल पहले अलवर में हुई थी, दो बच्चे हैं। पति से विवाद के चलते रामा देवी अपने मायके रोहता , आगरा में आ गई। यहां राज सिंह का रामा देवी के घर आना जाना हो गया और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने शादी कर ली, इसका घरवालों ने विरोध किया। राज अपने साथ रामा को लेकर हैदराबाद चला गया, रामा देवी गर्भवती थी, प्रसव कराने के लिए वह आगरा आ गया था और रोहता में अपने परिचित के घर ठहरा हुआ था।
गांव वालों के ताने से परेशान होकर की हत्या
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि बहन के शादी कर लेने पर गांव वाले ताने देते थे, इससे पर परेशान था। उसने 13 मार्च को दोनों की हत्या करने की प्लानिंग की थी दो तमंचे लेकर पहुंचा था राज के सीने में गोली मारने के बाद दूसरे तमंचे से रामा को गोली मारी लेकिन वह नहीं लगी।