आगरालीक्स …Agra News : आगरा से बैंक के डॉप बॉक्स में डाले जाने वाले चेक को निकाल उसे क्लोन कर एकाउंट से लाखों रुपये निकालने वाला गिरोह पकड़ा। हर कोई हैरान। ( Agra News : Agra Police bust cheque cloning gang#Agra)
एसीपी सैंया देवेश सिंह के अनुसार, पुलिस ने कटी पुल के पास से लाल रंग की कार में बैठे युवकों को अरेस्ट किया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम कन्हैया निवासी जालौन, प्रशांत यादव निवासी खिन्नी पटियाली कासगंज, जय प्रकाश निवासी बुलंदशहर, अरुण कुमार निवासी अलीगढ़ और अरुण निवासी हरियाणा बताया। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, चेकबुक, बैंकों के डॉप बॉक्स से निकाले गए चेक, ब्लेड, चाबियां सहित अन्य सामान जब्त किया है।
ड्रॉप बॉक्स का लॉक तोड़कर निकालते थे चेक
पुलिस पूछताछ में शातिरों ने बताया कि उनका गिरोह दिल्ली सहित कई राज्यों में सक्रिय है। ये बैंक के एटीएम में रखे ड्रॉप बॉक्स का ताला खोलकर उसमें से चेक निकाल लेते थे। चेक का क्लोन तैयार कर उसमें नाम बदल कर अपने एकाउंट में जमा करा कर पैसे विड्राल करा लेते थे, चेक में लिखे नाम को भी ब्लेड से हटाकर अपना नाम लिखकर पैसे विड्रॉल करा लेते थे। गिरोह ने पिछले दिनों इंडियन ओवरसीज बैंक के 14 चेक चोरी किए थे, 15 हजार से लेकर 8.48 लाख रुपये तक के थे।